Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh sells apartment in mumbai for rs 17 crore 58 lakh bought in december 2017 - Latest Cricket News

हरभजन सिंह ने मुंबई में बेचा अपना घर, इतने करोड़ की हुई डील

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट 17.58 करोड़ रुपये में बेचा है। zapkey.com पर इसके डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं। जेबीसी इंटरनैशनल एलएलपी ने इस अपार्टमेंट को खरीदा...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 Nov 2021 10:19 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट 17.58 करोड़ रुपये में बेचा है। zapkey.com पर इसके डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं। जेबीसी इंटरनैशनल एलएलपी ने इस अपार्टमेंट को खरीदा है, यह डील 18 नवंबर 2021 को हुई। यह अपार्टमेंट करीब 2830 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और अंधेरी वेस्ट में स्थित है। भज्जी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है।

मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक यह अपार्टमेंट रुस्तमजी एलिमेंट्स प्रोजेक्ट के 9वें फ्लोर पर है। खरीदने वाले ने इस अपार्टमेंट के लिए 87.9 लाख की स्टैम्प ड्यूटी भरी है। भज्जी ने यह अपार्टमेंट दिसंबर 2017 में खरीदा था और मार्च 2018 में इसकी रजिस्ट्री कराई थी। तब इस अपार्टमेंट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये थी। हरभजन सिंह ने भारत की ओर से कुल 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने क्रम से तीनों फॉर्मेट में 417, 269 और 25 विकेट लिए हैं।

1998 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह ने अपना आखिरी मैच मार्च 2016 में खेला था। युनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए इस टी20 इंटरनैशनल मैच के बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बात करें तो फिलहाल वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें