रोहित की बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स की सलाह से सहमत नहीं भज्जी, बोले- मुझे नहीं लगता कि हम...
Harbhajan Singh on best of three finals: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि वर्ल्ड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए सिर्फ एक मैच ही होना चाहिए।
लंदन के द ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 234 जुटाए। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी बार शिकस्त मिली है। भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स का प्रस्ताव दिया है। रोहित का कहना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक नहीं बल्कि तीन मैच हों और तब जाकर खिताब का फैसला होना चाहिए।
रोहित की बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स की सलाह से जहां कई लोग सहमत हैं तो अनेक लोगों ने असहमति जताई है। असहमत होने वालों की लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। भज्जी का कहना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में केवल एक मैच नहीं होना चाहिए वरना हम सही दिशा में नहीं बढ़ेंगे।
'भारतीय बल्लेबाज बाबर-विलियमसन से सीखें', नासिर हुसैन के इस बयान की सच्चाई कर देगी हैरान
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''किसी भी बड़े इवेंट में बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स नहीं होते हैं। फीफा सबसे बड़ा इवेंट है। फुटबॉल में ऐसा नहीं होता। टेनिस में नहीं होता। क्रिकेट में भी नहीं होता। आप जब 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलते हैं तो वहां तीन फाइनल नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि तीन फाइनल से हम सही दिशा की तरफ बढ़ेंगे। मुझे लगता है कि सिर्फ एक फाइनल होना चाहिए और उसके लिए दोनों टीमों को अपने-अपने अंदाज से तैयारी करनी चाहिए। आपको तैयारी करके आना है, जो आपके हाथ में है। आप तीन मैच खेलें या एक बस तैयार रहना है। जब मौका आए तो काम करना है।''
गौरतब है कि रोहित ने फाइनलके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमें सिर्फ जून के महीने में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेलना चाहिए। यह फाइनल दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है। केवल इंग्लैंड में ही खेला जाए, ऐसा जरूरी नहीं। मैं चाहूंगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हो। हमने कड़ी मेहनत की, कड़ी टक्कर दी और यहां तक पहुंचे लेकिन हमने सिर्फ 1 मैच खेला। मुझे लगता है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में 3 मैचों की सीरीज बेस्ट और आइडियल होगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।