Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh Back Dinesh karthik After India wicketkeeper Trolled For poor batting performance in t20 world cup 2022

दिनेश कार्तिक के फॉर्म पर उठे सवाल तो हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब- बंदे ने मेहनत की है, और भी लोग हैं जो रन नहीं बना रहे

टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि हरभजन का मानना है कि कार्तिक के अलावा और भी खिलाड़ी हैं, जो अच्छा नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनकी बात नहीं हो रही।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Nov 2022 12:23 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की आलोचना करने वालो पर जमकर बरसे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कार्तिक ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं। कार्तिक को आईपीएल में और फिर भारत के लिए वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ बतौर फिनिशर अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह वह पहली पसंद बने। हालांकि कार्तिक अपने प्रदर्शन को वर्ल्ड कप में दोहराने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। दिनेश तीन मैचों में 14 रन ही बना सके हैं। 

हरभजन ने कहा कि टीम प्रबंधन को कार्तिक का समर्थन करना चाहिए क्योंकि पंत वह नहीं कर सकते जो अनुभवी बल्लेबाज बल्ले से कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स तक पर बोलते हुए हरभजन ने कहा, ''दिनेश कार्तिक जब चोटिल हो गए, तब मैंने कहा था पंत को लाइए। अगर फिट हैं, तो आप कार्तिक को खिलाइए। आप उनको लेकर इसलिय गए थे क्योंकि वो फिनिशर है, और आप पंत को उधर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारोगे जिधर कार्तिक करते हैं।''
वहीं इसके जवाब में एंकर ने जब भी पूछा कि कार्तिक तीन बार फेल हो चुके हैं। इस पर हरभजन ने कहा कि दिनेश कार्तिक ही सिर्फ वर्ल्ड कप में फेल नहीं हुए हैं, कुछ और जिन्होंने कम रन बनाए हैं, लेकिन उनकी आलोचना नहीं हो रही है। 

कोहली के बर्थडे पर अनुष्का ने शेयर की खूबसूरत पोस्ट, देखकर बन जाएगा आपका दिन; देखिए विराट की फनी तस्वीरें

उन्होंने आगे कहा, ''देखिए, ऐसे कुछ और भी खिलाड़ी हैं, जिनके कम रन बने हैं, पर उनकी ऊंची कद काठी है, इस वजह से हम उनकी बातें नहीं कर रहे। दिनेश दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते हैं वो सबसे मुश्किल काम होता है। युवराज और एमएस धोनी की जितनी तारीफ करो कम है। उनके बाद अगर किसी पर फिनिशर की तरफ नजर जाती है तो वो हार्दिक हैं। अगर कार्तिक मिला है तो उसको थोड़ा मौका दे दो।''

उन्होंने कहा, ''बंदे ने बड़ी मेहनत की है। रन भी बना करके आया है। सिर्फ तीन मौको के बाद ये मत सोचिए की वो फ्लॉफ हो गया है। मौका बराबर का होना चाहिए। अगर ऊपर वालो को सपोर्ट मिल रहा है तो नीचे वालो को भी मिलना चाहिए।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें