Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh Asks BCCI and Team India to Not Play with Pakistan in ICC ODI World Cup in the protest of Pulwama Terror Attack

भज्जी का है कहना- वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करे भारत

टर्बनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ​ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। हरभजन ने कहा कि भारत...

लाइव हिन्दुस्तान टीम। नई दिल्ली। Tue, 19 Feb 2019 12:05 AM
share Share

टर्बनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ​ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि वनडे विश्व कप जीत सकता है। गौरतलब है कि भारत अगर ​आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलता है तो उसे हारा माना जाएगा। इंग्लैंड में आगामी 30 मई से आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन होगा।

Read Also: पुलवामा अटैक: मोहम्मद शमी बोले- देश के लिए गेंद छोड़ ग्रेनेड भी उठाने के लिए तैयार हूं

'पाकिस्तान से नहीं खेलेंगे तब भी जीत सकते हैं वनडे विश्व कप'
उन्होंने 'आज तक' न्यूज चैनल से बातचीत में कहा,'भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है। यह कठिन समय है। हमारे जवानों पर आतंकी हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा। हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए। क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए।'

Read Also: राजीव शुक्ला बोले- सरकार आदेश देगी तभी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेगा भारत

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें