Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Happy Birthday Sachin Tendulkar virender sehwag wishes sachin tendulkar on his 51st birthday

वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, तारीफों के बांधे पुल

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। सहवाग ने दिग्गज सचिन तेंदलुकर को युवाओं के लिए परफेक्ट रोल मॉडल बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 April 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट जगत ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार की शाम को ट्वीट करके क्रिकेट के भगवान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। सहवाग के ट्वीट में हमेशा कुछ खास रहता है और इस बार भी उन्होंने अपने प्रशंसको को निराश नहीं किया है। 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा, ''उस आदमी को जो सबकी उम्मीद था, जिसने हमे सिखाया कि हम कर सकते हैं और युवाओं के लिए एक परफेक्ट रोल मॉडल, ऐसा व्यक्ति जिसके साथ मुझे 14 साल तक एक साथ बल्लेबाजी करने का सौभाग्य मिला, 51वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सचिन पाजी। ईश्वर आपको अच्छी सेहत और खुशहाली हमेशा दे।''

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था और आज यानी 24 अप्रैल 2024 को वे 51 साल के हो गए हैं। महाराष्ट्र में जन्मे इस खिलाड़ी ने 15 नवंबर 1989 को 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उसी साल 18 दिसंबर को उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला।

सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक और 164 अर्धशतक बनाए हैं। वह शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे फॉर्मेट में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

सचिन ने वनडे में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक है। टेस्ट में 53.78 के औसत से 51 शतक और 68 अर्धशतक के साथ 15,921 रन बनाए हैं। सचिन के नाम दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन हैं। मास्टर ब्लास्टर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले और कुल 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें