Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Happy Birthday AB de Villiers Kohli got emotional on AB de Villiers birthday shared a photo and wrote Happy Birthday Biscuit

Happy Birthday AB de Villiers: एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर भावुक हुए कोहली, फोटो शेयर करके लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो बिस्किट'

मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहा है। इस खास मौके पर डिविलियर्स को उनके प्रशंसक और साथी शुभमकामनाएं दे रहे...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 17 Feb 2022 01:10 PM
share Share
Follow Us on

मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहा है। इस खास मौके पर डिविलियर्स को उनके प्रशंसक और साथी शुभमकामनाएं दे रहे हैं। एबी डिविलियर्स के सबसे करीब दोस्तों में से एक पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। विराट कोहली डिविलियर्स काफी करीबी माने जाते हैं। इन दोनों ने आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी (RCB) के लिए काफी समय तक खेला। 

जैसा कि सभी क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी, कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पूर्व साथी के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रोटियाज दिग्गज के साथ एक फोटो साझा करते हुए कोहली ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो बिस्किट, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार मेरे भाई।" विराट कोहली के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

गौरतलब है कि कोहली और डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2011 से  2021 सीजन तक आरसीबी ड्रेसिंग रूम साझा किया है। हालांकि इस दौरान रॉयल चैलजर्स बैंगलोर खिताब जीतने में असफल रही। लेकिन फैंस को मैदान पर इन दोनों जोड़ी काफी पसंद थी। 

RCB द्वारा जारी एक वीडियो में कोहली ने खुलासा किया था कि वह एब डिविलियर्स को 'बिस्किट' क्यों कहते हैं। 31 वर्षीय के अनुसार उन्होंने इसे एक दक्षिण अफ्रीकी स्लैंग से उठाया था।

विराट कोहली ने कहा, "मैंने इसे दक्षिण अफ्रीकी बोली से चुना है, इसलिए जिन लोगों को आप पसंद करते हैं, आप उनके करीब हैं, आप उन्हें बिस्किट, बिस्कुटी कहते हैं। क्योंकि सभी को बिस्कुट पसंद होते हैं, है ना?” 

दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 8765 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 22 शतक, दो दोहरे शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे मैचों में 2005 में पदार्पण करने के बाद से एबी ने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 9577 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें