Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Haj karna hai to jawani mein karo Babar Azam shared his Haj yatra experience

हज करना है तो जवानी में करो... वायरल हो गया बाबर आजम का यह वीडियो

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हज करके अपने देश वापस लौट गए हैं। बाबर आजम अपनी मां और अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ हज यात्रा पर गए थे। लौटने पर बाबर आजम ने अपना पूरा अनुभव शेयर किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 4 July 2023 12:40 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हज यात्रा से लौट आए हैं और उन्होंने अपना पूरा अनुभव एक वीडियो में शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर अब खूब शेयर किया जा रहा है। बाबर आजम ने इस दौरान बताया कि हज यात्रा में किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

बाबर आजम इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'जो सुनते थे ना बड़ों से कि जवानी का ही हज है, जवानी में ही कर लो... जितना देरी करेंगे, उतना मुश्किल होगा, मुश्किलें आती हैं हज आसान चीज नहीं है, लेकिन वहां मुश्किल होती है, जो पूरा एन्वॉयरमेंट होता है हज का, मेरा भी पहला था, अम्मा जी का भी पहला था, मैंने तो बहुत एन्जॉय किया, मेरे लिए तो ठीक था, इतनी हीट और हम उसमें खेलते रहे, लेकिन मां जी जितनी हिम्मत दिखाई है, देखकर मैं हैरान हो गया।'

ये भी पढ़ें:दिग्गज अंपायर ने बताया, क्या जॉनी बेयरेस्टो को इस तरह आउट दिया जाना जायज है?

हज से लौटने के बाद बाबर आजम को श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका में पाकिस्तान को 16 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है। श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉडः बाबर आजम (कप्तान), शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, सरफराज अहमद, हसन अली, नौमान अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, शौद शकील।

ये भी पढ़ें:Video: फील्डर ने बाउंड्री के पार जाकर पकड़ा कैच, कमेंटेटर बोला- मुझे आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें