GT IPL 2023 Players list: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने खरीदे 7 'टाइटंस', देखें नीलामी के बाद जीटी का फुल स्क्वॉड
Gujarat Titans IPL 2023 Complete Players List: गुजरात ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है। जानिए, जीटी ने नीलामी में कौन-कौन से खिलाड़ी से खरीदे। लिस्ट में तीन विदेश प्लेयर्स भी हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 नीलामी का शुक्रवार को कोच्चि में आयोजन हुआ। मिनी ऑक्शन में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा। टीम के पास इतने ही स्लॉट खाली थी। डिफेंडिंग चैंपियन जीटी के पर्स में 19.25 करोड़ रुपये थे और उसने किफायती खरीदारी की। जीटी के पास 4.45 करोड़ रपये बच गए। जीटी ने 3 विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी में अपने साथ जोड़ा।
गुजरात ने इन्हें किया रिलीज
गुजरात ने नीलामी से पहले अपने खेमे से 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन और जेसन रॉय का नाम शामिल है। जीटी ने फर्ग्यूसन और गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ ट्रेड किया। वहीं, गुजरात ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जानिए, जीटी ने नीलामी में किस-किस प्लेयर को खरीदा?
गुजरात टीम ने इन्हें खरीदा
गुजरात ने भारतीय गेंदबाज शिमव मावी को 6 करोड़ रुपये में लिया और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा। लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर सर्खियां बटोरी थीं। जीटी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, फ्रेंचाइजी ने केएस भारत को 1.2 करोड़ दिए। ओडीन स्मिथ और मोहित शर्मा को 50-50 लाख जबकि उर्विल पटेल को 20 लाख रुपये में लिया।
जीटी ने इन्हें किया रिटेन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, नूर अहमद, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया।
पहली बार में चैंपियन बनी जीटी
गुजरात की टीम पहली बार में ही आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। जीटी ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को फाइनल में शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में गुजरात की निगाह अब फिर दमखम दिखाने और खिताब का बचाव करने पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।