Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gujarat Giants vs UP Warriorz WPL 2023 match live score updates GG vs UPW match live hindi commentary

GG vs UP WPL Match: रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स की जीत, WPL के प्लेऑफ में बनाई जगह

Gujarat vs UP Match WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन के प्लेऑफ की रेस गुजरात जाएंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच के बाद खत्म हो गई, क्योंकि यूपी की टीम ने जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 March 2023 06:59 PM
share Share
Follow Us on

Gujarat vs UP Match WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन का 17वां लीग मैच 20 मार्च को मुंबई के ब्रैबॉर्न स्टेडियम में गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में यूपी की टीम को 3 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस तरह गुजरात जाएंट्स और आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो गई। यूपी की टीम को ग्रेस हैरिस ने जीत दिलाई, जिन्होंने तूफानी 72 रनों की पारी खेली। 

इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीता और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इस तरह यूपी के सामने 179 रनों का टारगेट था। इसे यूपी वॉरियर्स की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीता। टीम को 3 विकेट से जीत मिली। वहीं, गुजरात की ये सीजन की छठी हार थी। 

यूपी की पारी

UPW 179/7 (20)

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब कप्तान एलीसा हीली 12 रन बनाकर आउट हो गईं। किरन नवगिरे के रूप में दूसरा विकेट गिरा, जो 4 रन बना सकीं। तीसरा विकेट यूपी का देविका वैद्य के रूप में गिरा, जिन्होंने 7 रन बनाए। यूपी की वापसी ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस ने कराई। 

ताहलिया मैक्ग्रा ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खतरनाक बल्लेबाज हैं। मैक्ग्रा 38 गेंदों में 57 रन बनाकर एश्ली गार्डनर की गेंद पर आउट हुईं। टीम को पांचवां झटका दीप्ति शर्मा के रूप में लगा, जो 6 रन बना सकी। ग्रेस हैरिस ने 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

गुजरात की पारी 

GGT 178/6 (20)

सोफिया डंकली और लौरा वॉल्वार्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 4 ओवर में 41 रन जोड़े। हालांकि, वॉल्वार्ट 17 रन बनाकर आउट हो गईं। जल्द ही डंकली भी आउट हो गईं। उन्होंने 13 गेंदों में 23 रन बनाए। तीसरा झटका टीम को पावरप्ले की आखिरी गेंद पर लगा जब हरलीन देओल 4 रन बना सकीं। गुजरात की टीम ने पहले 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन बनाए।  

गुजरात की टीम ने 140 रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन टीम को एक बड़ा स्कोर बनाकर यूपी को जल्दी आउट करना होगा या फिर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। तभी नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर होगा। दयालन हेमलता ने महज 30 गेंदों में टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। टीम को चौथा झटका दयालन हेमलता के रूप में लगा, जो 57 रन बना सकीं। एश्ली गार्डनर ने 60 रन बनाए।   

गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन

सोफिया डंकली, लॉरा वॉल्वार्ट, एश्ली गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर और अश्विनी कुमारी

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन

देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/ विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़

WPL 2023 का लीग फेज के सिर्फ 4 ही मैच बाकी हैं। इस समय यूपी की टीम 6 में से 3 मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात की टीम ने 7 में से 2 ही मैच जीते हैं। अगर टीम अपना ये आखिरी मैच हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। साथ ही साथ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि आरसीबी ने भी 7 में से 2 ही मैच जीते हैं। अंतिम मैच जीतकर भी टीम 6 अंकों तक ही पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें