Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs PBKS IPL 2024 Gujarat Titans batter David Miller set miss IPL for 2 weeks due to injury

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, डेविड मिलर नहीं खेल सकेंगे आईपीएल के कुछ मैच

गुजरात टाइटंस के केन विलियमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान बताया कि विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल के आगामी कुछ मैचों में नहीं खेल सकेंगे, वह चोटिल है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 April 2024 10:50 PM
share Share

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल के अगले कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेविड मिलर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। केन विलियमसन ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 22 गेंद में 26 रन की पारी खेली। गुजरात की पारी खत्म होने के बाद केन विलियमसन ने बताया कि डेविड मिलर चोट के कारण अगले कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद से मिलर टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में डेविड मिलर ने 27 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 16 गेंद में 21 रन बनाए। केन विलियमसन ने पहली पारी के समाप्त होने के बाद कहा, ''मैदान पर उतरकर अच्छा लगा। डेविड मिलर को एक या दो सप्ताह के लिए खोना शर्म की बात है।''

शुभमन गिल ने गंवाया शतक लगाने का सुनहरा मौका, लेकिन बन गए हाईएस्ट स्कोरर

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेलने के अलावा साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। पंजाब की ओर से कागिसो रबादा और हर्षल पटेल दोनों ने चार-चार ओवर में समान 44 रन लुटाए। रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें