Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Glenn maxwell Hilarious comment on kohli says I hope India do not pick Virat Kohli for 2024 T20 World Cup

'उम्मीद है भारतीय टीम विराट कोहली को टी20 विश्व स्क्वॉड के लिए नहीं चुनेगा!', जानिए ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा क्यों कह दिया?

ग्लेन मैक्सवेल ने एक शो के दौरान मजाक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम विराट कोहली को टी20 विश्व कप के लिए स्क्वॉड में नहीं चुनेगी। कोहली आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 April 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मजाक में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम विराट कोहली को टी20 विश्वकप के स्क्वॉड में नहीं चुनेगी। विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैच में 316 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.29 रहा। कोहली ने जारी सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। हालांकि आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम पांच में से सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है क्योंकि कोहली के अलावा अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि युवा खिलाड़ियों की वजह से कोहली की जगह खतरे में है। हालांकि आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह लगभग पक्की लग रही है। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ''मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है उनमें विराट कोहली सबसे क्लच (जो दवाब में शानदार परफॉर्म करते हैं) खिलाड़ी हैं। जो पारी उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप में मोहाली में हमारे खिलाफ खेली थी, वह आज भी मेरे खिलाफ खेली गई सबसे अच्छी पारी है। गेम जीतने को लेकर उसको क्या करना है, इसके बारे में उसकी सोच शानदार है। मुझे उम्मीद है कि भारत उसे नहीं चुनेगा, क्योंकि अच्छी यही होगा कि उसके खिलाफ ना आए।''

IPL 2024 : रोहित शर्मा के पास 500 छक्के पूरा करने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पांचवें बैटर

उन्होंने आगे कहा, ''यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि इस देश में 1.5 अरब लोग हैं और मुझे लगता है कि उनमें से आधे अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं। इस टीम में आना मुश्किल है। आप भारत के शीर्ष टी20 खिलाड़ियों को देखें जो इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वे अद्भुत खिलाड़ी हैं और प्रत्येक खिलाड़ी पर दबाव होना चाहिए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें