Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Support Staff Abhishek Nayar and Ryan ten Doeschate set to join T Dilip Fielding Coach Morne Morkel in bowling Coach Race

गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में होंगे KKR के ये दो साथी, फील्डिंग कोच कंफर्म; बॉलिंग कोच की रेस में मोर्केल बरकरार

गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो साथियों का शामिल होना लगभग तय है। टी दिलीप भारतीय फील्डिंग कोच बने रहेंगे। बॉलिंग कोच की रेस में मोर्ने मोर्केल बरकरार हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 July 2024 11:32 AM
share Share

पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त हुए कई दिन हो चुके हैं। हालांकि, गंभीर का सपोर्ट स्टाफ अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। भारत को श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनेड मैच खेलने हैं। यह गंभीर की बतौर हेड कोच पहली सीरीज है। भारतीय टीम सोमवार (22 जुलाई) को श्रीलंका रवाना होगी, जिससे पहले एक अहम खबर सामने आ रही है। गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो साथियों- अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट का शामिल होना लगभग तय है। गंभीर हेड कोच बनने से पहले केकेआर के मेंटोर थे, जहां भारत के पूर्व ऑलराउंडर नायर और नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर डोशेट असिस्टेंट कोच हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नायर और डोशेट भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। वहीं, टी दिलीप का भारतीय टीम का फील्डिंग कोच बने रहना कंफर्म माना जा रहा है, जो पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। दिलीप ने ना सिर्फ एक प्रभावी फील्डिंग कोच के रूप में अपनी पहचान बनाई है बल्कि ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक छाप भी छोड़ी है। वह टीम बॉन्डिंग अभ्यास में बहुत अच्छे हैं, जिसे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में खिलाड़ियों के लिए एक प्रमुख आवश्यकता माना जाता है। 

दिलीप और नायर के सोमवार को टीम के साथ यात्रा करने की पूरी उम्मीद है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि डोशेट कब और कैसे टीम से जुड़ेंगे। वह फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एलए नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ के रूप में अमेरिका में हैं। वह कोलंबो में सीधे टीम से जुड़ सकते हैं। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्केल बॉलिंग कोच की रेस में बरकरार हैं। मोर्केल एक मजबूत उम्मीदवार हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि वह गंभीर की कोचिंग टीम में बॉलिंग कोच की भूमिका निभाएंगे। मोर्केल ने दो साल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलसजी) में गंभीर के साथ काम किया है। गंभीर एलएसजी के भी मेंटोर रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख