Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir says Rohit Sharma won 5 IPLs Many didnt even win once after Asia Cup 2023 win

गौतम गंभीर का विराट कोहली पर निशाना, बोले- रोहित शर्मा ने 5 IPL खिताब जीते हैं, कोई तो एक भी नहीं जीता

गौतम गंभीर ने एक बार फिर से विराट कोहली पर निशाना साधा है और कहा है कि रोहित शर्मा ने 5 IPL खिताब जीते हैं, कोई तो एक भी नहीं जीत सका। हालांकि, आने वाले समय में रोहित के सामने चुनौती है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 07:12 AM
share Share
Follow Us on

भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता है। वर्ल्ड कप 2023 से तीन सप्ताह पहले इस बड़े इवेंट को जीतने के अपने मायने हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए ये बड़ी जीत है। वे पिछले साल एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार चुके हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जीतना बड़ी बात है। खिताबी जीत के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एक तरह से विराट कोहली पर निशाना साधा है। 

एशिया कप 2023 में भारत को सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उस हार से भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि टीम पहले ही सुपर 4 के अपने पहले दो मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ एक लीग मैच बारिश में धुल गया था, लेकिन भारत ने नेपाल को हराकर सुपर 4 के लिए क्वॉलिफाई किया था और पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

अब फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीते हैं और कुछ लोग एक भी बार खिताब नहीं जीत सके हैं। रोहित का ये दूसरा एशिया कप खिताब है। इस पर गौतम गंभीर ने कहा, "रोहित की कप्तानी को लेकर कभी कोई संदेह नहीं था। उन्होंने 5 आईपीएल खिताब जीते। कई तो एक बार भी नहीं जीते, लेकिन उनकी असली परीक्षा अगले 15 दिनों में होगी, जब वर्ल्ड कप शुरू होगा। अब आपके ड्रेसिंग रूम में सर्वश्रेष्ठ 15-18 खिलाड़ी हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "यदि वे खिताब नहीं जीत सके तो प्रश्न चिन्ह लगेंगे। हर विश्व कप के बाद अगर कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो सवाल तो उठेंगे ही। विराट कोहली ने इसका सामना किया। राहुल द्रविड़ ने 2007 में इसका सामना किया था। अगर भारत 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहता है, तो रोहित की कप्तानी पर सवाल उठेंगे, लेकिन ये टीम वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने की क्षमता रखती है।" भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें