Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir says Babar Azam has not played any impactful inning The real No 1 is the one who wins matches

बाबर आजम पर कमेंट्री करते हुए भड़के गौतम गंभीर, बोले- असली नंबर वन वही होता है, जो...

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर कमेंट्री करते हुए गौतम गंभीर भड़क गए। उन्होंने कहा कि असली नंबर वन वही होता है, जो टीम को मैच जिताए। वर्ल्ड कप में उन्होंने एक भी प्रभावशाली पारी नहीं खेली है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Oct 2023 05:42 AM
share Share

वर्ल्ड कप 2023 के दो वॉर्मअप मैचों में हार झेलने वाली पाकिस्तान की टीम लीग फेज के पहले दो मैचों में जीत मिली थी। हालांकि, इसके बाद से बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान की टीम जब से भारत से हारी है, एक मुकाबला भी वर्ल्ड कप 2023 में आगे जीत नहीं पाई है। यहां तक कि उनके पास इस समय नंबर वन ओडीआई बल्लेबाज बाबर आजम हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर गौतम गंभीर ने बाबर आजम की क्लास लगाई है, क्योंकि वे अभी तक एक भी अच्छी पारी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। 

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 3 अर्धशतक तो जड़े हैं, लेकिन उन मैचों में टीम को जीत नहीं मिली है। यहां तक कि वे नंबर वन बल्लेबाज हैं। इसी को लेकर वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर नाखुश हैं और उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड और रैंकिंग को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। असल में नंबर 1 खिलाड़ी वही है जो टीम के लिए गेम जीतता है। बाबर आजम अर्धशतक लगाने के बावजूद कोई प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाए हैं।" बाबर आजम की आलोचना इसलिए भी हो रही है, क्योंकि वे धीमे स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जिसका खामियाजा टीम भुगत रही है। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। शुरुआत के मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, वहां भी टीम को हार मिली थी। उन्होंने 58 गेंदों में 50 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ 92 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी, जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 65 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। बाबर आजम ने अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी पारी 100 या इससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नहीं खेली है, जबकि वर्ल्ड कप में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इससे भी तेज गति से रन बना रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें