Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir said Ravi shastri should needs to inform VIrat kohli about Rohit Sharma injury

IND vs AUS: रवि शास्त्री पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- रोहित के बारे में विराट कोहली को देनी चाहिए थी जानकारी

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रोहित शर्मा की इंजरी पर लेकर मचे बवाल से काफी नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि कोच रवि शास्त्री को रोहित के बारे में विराट कोहली को जानकारी देनी चाहिए थी।...

Shubham Mishra एजेंसी, नई दिल्लीThu, 3 Dec 2020 06:19 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रोहित शर्मा की इंजरी पर लेकर मचे बवाल से काफी नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि कोच रवि शास्त्री को रोहित के बारे में विराट कोहली को जानकारी देनी चाहिए थी। रोहित शर्मा की इंजरी पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि उनको रोहित के बारे में सही तरीके से जानकारी नहीं दी गई और उनकी फिटनेस पर लगातार सस्पेंस रखा गया, इस पर कोहली काफी नाराज भी हुए थे। कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई ने रोहित की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया था उनका अगला असस्टमेंट 11 दिसंबर को होगा। 

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कप्तान कह रहा है कि उसे इस बारे में पता नहीं है। इस पूरे मामले में सबसे अहम तीन व्यक्ति मुख्य फिजियो, मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष हैं। इन लोगों को एकमत होना चाहिए था। मुख्य कोच को चाहिए था कि वह रोहित शर्मा के बारे में विराट कोहली को ताजा जानकारी दे। आप प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे हैं औ कह रहे हैं कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं है जो काफी दुर्भाग्यपूर्व है, क्योंकि वह अहम खिलाड़ी हैं।'

भारत के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी गौतम गंभीर से सहमत नजर आए और कहा कि रोहित को टीम का हिस्सा होने चाहिए था। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन, चयन समिति और बोर्ड की मेडिकल टीम के बीच जरूर कोई वॉट्सअप ग्रुप होगा। आमतौर पर सबकुछ टीम प्रबंधन को बताया जाता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें