रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में ना देखकर हैरान रह गए गौतम गंभीर, टीम चयन पर उठाए सवाल
तीसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने पर गौतम गंभीर काफी हैरान हुए हैं। उन्होंने टीम चयन पर सवाल खड़े किए हैं। बिश्नोई पिछली सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए हैं। रवि बिश्नोई को टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने से गंभीर हैरान हैं। रवि बिश्नोई पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बिना बदलाव के उतरी है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। हालांकि पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के कारण भारतीय टीम बेंच स्ट्रेथ को आजमा नहीं सकी। दूसरे टी20 मैच में भारत ने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना, जोकि ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे।
गंभीर से मैच से पहले जब पूछा गया कि क्या भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा। इस पर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ''शायद, हां निश्चित रूप से बिश्नोई को एक तेज गेंदबाज की जगह। आपके पास एक बाएं हाथ का और एक दाएं हाथ का स्पिनर है। ये अच्छा अटैकिंग आक्रमण हो सकता है। लेकिन मैं हैरान हूं कि वे बिना बदलाव के उतरे हैं।''
AUS vs PAK : संन्यास से पहले डेविड वॉर्नर ने माइकल क्लार्क का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, पाकिस्तान के खिलाफ खेली 164 रन की पारी
उन्होंने आगे कहा, ''आपके पास पावरप्ले में विकेट लेने वाला बेस्ट गेंदबाज कौन है? ये आपका लेग स्पिनर होता। इस तरह के बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ तेज गेंदबाज नहीं हो सकता है और वो भी जोहन्सबर्ग जैसे कंड़ीशन में। बिश्नोई को ना खेलते देखना हैरान करने वाला है। आपको प्लेयर ऑफ द सीरीज नहीं होना चाहिए(हंसते हुए)। यह बाहर किए जाने का पहला मानदंड है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।