Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Gives Big Statement on Sri Lank Skipper Remained unsold in IPL 2023 auction

'श्रीलंका सीरीज IPL नीलामी से पहले होती तो...', दासुन शनाका को लेकर गौतम गंभीर ने कही चौंकाने वाली बात

Gautam Gambhir on Dasun Shanaka: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया। उन्होंने मुश्किल हालात में मोर्चा संभाला।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 Jan 2023 12:17 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए पिछले महीने हुई नीलामी में कई धाकड़ खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे, जिसमें श्रीलंका के कप्तान और ऑलराउंडर दासुना शनाका भी शामिल हैं। शनाका का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था लेकिन उसके बावजूद कोई खरीदार नहीं मिला। शनाका ने हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तीन मैचों में कुल 124 रन जुटाए। वह सीरीज में सर्वाधिक रन वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे भारत के सूर्यकुमार यादव (170) रहे।

शनाका ने पुणे में 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी थी और श्रीलंका के लिए टी20 में सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। शनाका का तूफानी अंदाज देखकर अनेक क्रिकेट फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी का नीलामी में नहीं बिकना हैरान करता है। वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर और आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर गौतम गंभीर का कहना है कि अगर नीलामी अब हुई होती तो शनाका बेहद महंगे खिलाड़ी होते।

दरअसल, गंभीर से स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सवाल किया गया कि अगर नीलामी आज होती  शनाका के लिए कितने पैसे खर्च करते? इसके जवाब में गंभीर ने कहा, ''मेरे पास पैसे ही नहीं बचते। शनाका ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वह बहुत महंगे बिकते। कल्पना करें अगर यह सीरीज नीलामी से पहले हुई होती तो शायद कुछ फ्रेंचाइजियों के पास उन्हें खरीदने के लिए पैसे भी नहीं होते।'

गौरतलब है कि एलएसजी आईपीएल नीलामी में 23 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकर उतरी थी। एलएसजी ने 10 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें सबसे महंगे निकोलस पूरन थे। लखनऊ ने कैरेबियाई क्रिकेटर के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च किए। उनके अलावा डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट और रोमारिय शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों को क्रमश: 75, 50 और 50 लाख रुपये मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें