Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Bashed by Fans After His Tweet On Suryakumar Yadav IND Vs SL 3rd T20

गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के लिए किया ट्वीट तो भड़के फैंस, कहा ये उम्मीद नहीं थी

राजकोट में सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी के बाद गौतम गंभीर ने उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिए जाने की बात की। उनके इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट फैंस भड़ गए और पूर्व भारतीय खिलाड़ी को लताड़ लगाई।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 Jan 2023 09:57 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में भारत की जीत में अहम योगदान दिया। सूर्या ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 51 गेंदों पर 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर भारत 228 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। सूर्या की इस पारी को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफों में कसीदे पड़ रहा था। इस कड़ी में जब भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट किया तो फैंस भड़ गए। दरअसल, गंभीर ने अपने ट्वीट में सूर्या को टेस्ट टीम में मौका देने की बात कही थी।

IND vs SL T20I: सबसे ज्यादा शिकार के बावजूद उमरान होंगे थोड़ा परेशान, जानिए 'रफ्तार के सौदागर' की क्या है चिंता

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'क्या शानदार पारी थी सूर्यकुमार यादव! उसे टेस्ट क्रिकेट में डालने का समय आ गया है!'

गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी भड़क उठे। दरअसल, फैंस ने तर्क रखा कि जो खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म कर रहा है उससे पहले लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टेस्ट टीम में क्यों मौका दिया जाए। यहां कुछ फैंस ने सरफराज खान का उदहारण दिया जो रणजी ट्रॉफी में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद अभी तक उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'गौती आपसे बेहतर की उम्मीद थी। वह टीम क्यों बनाता है? उनका क्या जो रणजी क्रिकेट में रन बना रहे हैं। उदहारण सरफराज? अगर किसी खिलाड़ी को व्हाइट बॉल की फॉर्म के आधार पर बिल्कुल अलग ही गेम के लिए चुना जाएगा तो यह सही उदहारण नहीं होगा।'

वहीं एक फैन ने लिखा 'किस आधार पर? क्या टी20 में अच्छा खेलना टेस्ट चयन का पैमाना है? फिर सरफराज जैसे लोग रणजी में किसलिए मेहनत कर रहे हैं? सभी खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों में होने की जरूरत नहीं है। उसे टी20 विशेषज्ञ बनने दें।'
 

एक अन्य फैन ने लिखा 'आप सरफराज और अन्य रणजी खिलाड़ियों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, आपके पास पहले से ही विहारी हैं, कृपया हम उसे टेस्ट में नहीं चाहते हैं और वनडे में भी नहीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें