आईपीएल 2023 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, भारत के लिए कर सकते हैं डेब्यू
आईपीएल के 16वें सीजन में भारत के कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के पूर्व क्रिकेटरों को इम्प्रेस किया। उन्होंने सीजन के सभी मैच खेले और कई मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई।
आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है। खिताब हासिल करने की रेस में अब सिर्फ तीन टीमें बची हैं लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार कोई नई टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी। क्योंकि जो तीन टीमें खिताब की दौड़ में बची हैं, वो पहले भी चैंपियन बन चुकी हैं। हालांकि इस बार भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है और उनके प्रदर्शन के दम पर टीमें खुद को टूर्नामेंट में उम्मीद से ज्यादा आगे ले जाने में कामयाब रही है, अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आने वाले समय में ये खिलाड़ी भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं। यहां हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा। जारी सीजन में वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। इसी मैच में उन्होंने नीतीश राणा के ओवर में 26 रन बनाए थे, जोकि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा पहला ओवर बना। जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 163 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जोकि एक आईपीएल सीजन में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। उन्होंने 2008 में शॉन मार्श द्वारा बनाया 616 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। जायसवाल के दमदार प्रदर्शन पर पूर्व कोच रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें भारतीय टीम में मौका देने की बात कही।
तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने दम पर टीम को कुछ मैच में जीत दिलाई है, जबकि कुछ मैच में अहम योगदान दिया। हालांकि वह बीच के मैचों में चोटिल हो गए थे, जिससे टीम को धक्का लगा था। हालांकि उनकी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित हुए थे। पिछले साल तिलक ने 10 मैचों में 300 रन बनाए थे, जबकि जारी सीजन में वह 14 मैचों में 397 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल 2023 में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
रिंकू सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू सिंह पर काफी भरोसा जताया था और वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे। रिंकू सिंह द्वारा यश दयाल के ओवर में लगाए गए लगातार पांच छक्कों को क्रिकेट फैंस काफी लंबे वक्त तक याद रखेंगे, जिसकी बदौलत कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की थी। उन्होंने आईपीएल 2023 में 150 के स्ट्राइक रेट और 59 के औसत के साथ 474 रन बनाए थे। रिंकू सिंह ने जारी सीजन में केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। वह कई मैचों में कोलकाता को जीत के करीब लेकर गए थ लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिली, जिसके कारण केकेआर ने कई मैच गंवाए थे।
'चैन से सोना है तो जाग जाओ'; फ्लाइट के अंदर अब सूर्यकुमार से बचकर रहेंगे तिलक वर्मा, वीडियो देखकर चल जाएगा
जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटरों को प्रभावित किया है। जितेश के प्रदर्शन को देखते हुए कुछ एक्सपर्ट ने उन्हें भारतीय टीम में जगह देने की बात कही। क्योंकि वह अपने दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं और जारी सीजन में पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने कई बार ये करके दिखाया। जितेश ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 156 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए।
मोहसिन खान
आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में अनफिट होने की वजह से मोहसिन नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने वापसी के बाद जो थोड़े मैच खेले, उनमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक लीग मैच में उन्होंने 11 रन डिफेंड किए थे वो भी टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ। मोहसिन ने जारी सीजन में 5 मैच खेले और तीन विकेट चटकाए। पिछले सीजन उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।