Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Pakistan Pacer gives response after anchor calls Pakistan great a National Dhobi on live show see reaction

डिबेट के बीच पाक एंकर ने दिग्गज वसीम अकरम को क्यों बोला नेशनल धोबी, पूर्व तेज गेंदबाज का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने फैन के एक सवाल का मजेदार जवाब दिया है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दिग्गज वकार यूनुस ने फैन की तरफ से अकरम से अजीबोगरीब सवाल पूछा था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Nov 2022 04:12 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो चुकी है। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद टीम के टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन टीम ने अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीते और अफ्रीका के खराब प्रदर्शन की मदद से टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने फैंस के एक सवाल पर मजेदार जवाब दिया, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और इसी दौरान वसीम का जवाब सुनकर शो के एंकर ने पाकिस्तानी दिग्गज को नेशनल धोबी कहा है। 

बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रही। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले एक क्रिकेट शो में महान तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अकरम से एक फैन की ओर से अजीब सा सवाल पूछा।

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी भारत के 'सूरवीर' से डरे, बोले- गेंदबाज शॉट देख सिर खुजलाने के लिए मजबूर हो

वकार यूनुस ने अकरम से पाकिस्तानी स्पोर्ट्स शो द पवेलियन में पूछा, ''एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। बहुत महत्वपूर्ण है। यह आपके लिए है। सवाल यह है कि 'क्या एरियल से धोए जाने पर कपड़े वास्तव में साफ हो जाते हैं?" इस पर अकरम ने जवाब दिया, ''मैं पिछले 10 सालों से कपड़े धो रहा हूं। अब, मैं 56 साल का हूं। मैं ये कंफर्म कर सकता हूं कि कपड़े साफ हो जाते हैं।'' इसी बीच शो के एंकर ने अकरम को पाकिस्तान का नेशनल धोबी कह दिया, जिस पर वसीम ने कहा कि नेशनल भाभी तो सुना था, नेशनल धोबी पहली बार सुना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें