Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former pakistan pacer Aaqib Javed says india will beat Pakistan easily in t20 world cup - Latest Cricket News

पूर्व पाक बॉलर आकिब जावेद बोले, भारत टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को आराम से हरा देगा

यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के एक दिन बाद ही यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। इस वर्ल्ड कप में...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 Oct 2021 04:40 PM
share Share

यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के एक दिन बाद ही यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। इस वर्ल्ड कप में दुनियाभर के फैन्स की निगाहें 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर हैं। इंग्लैंड में हुए 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमें पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ेंगी। भारत इसी मैच के साथ टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत करेगा। इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना ​​है कि अगर पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना है तो उसे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने इस मैच को लेकर भारत का पलड़ा भारी बताया। उन्होंने कहा, 'अगर भारतीय टीम नॉर्मल गेम भी खेले तब भी पाकिस्तान को हरा देगी।' उन्होंने इसका कारण भी बताया है। उनके मुताबिक, 'भारत के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिसके दम पर इंडिया पाकिस्तान को हरा देगी।' उनके अनुसार, अगर भारत इस वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट प्रदर्शन भी नहीं दिखाता है, उसके वावजूद वह वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक 12 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें हर बार भारत ने अपने पड़ोसी देश को धूल चटाई है। टीम ने इस दौरान सात मैच वनडे क्रिकेट में जीते हैं, जबकि पांच मैच टी-20 क्रिकेट में जीते हैं।

आकिब जावेद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत को पीक पर खेलने की जरूरत नहीं है। वे केवल नॉर्मल तरीके से अपनी स्ट्रेंथ पर खेलकर भी पाकिस्तान को हरा सकते हैं। लेकिन अगर पाकिस्तान को जीतना है तो फिर उन्हें उस दिन अपनी बेस्ट क्रिकेट से भी बेहतर खेलना होगा। भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल जैसे कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह एक बेहद ही खतरनाक गेंदबाज हैं। अगर भारत की पूरी टीम को देखते हैं तो पाएंगे कि वह टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।' 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया है और उनकी देखरेख में विराट कोहली की सेना मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम को इस बार ग्रुप-2 में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि अफगानिस्तान से कोहली की टीम की टक्कर 3 नवंबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें