Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former PAK cricketer harsh attack on Babar Azam He is not a match winner he craft his innings

पूर्व PAK क्रिकेटर का बाबर आजम पर करारा वार- मैच विनर थोड़े ही है, वो तो इनिंग को बनाता है

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी की स्टाइल कई दिग्गजों के मन में उनको लेकर सवाल खड़े कर गई है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 12:16 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला रहा है। पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच जीते, लेकिन इसके बाद लगातार चार मैच गंवाए और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हमेशा की तरह एक बार फिर पाकिस्तान ने वापसी की और सेमीफाइनल की दौड़ में अभी तक बनी हुई है। वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम के बल्ले से अभी तक कोई इम्पैक्ट पारी नहीं निकली है, उन्होंने कुछ बड़ी पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन उसका टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली ने इसको लेकर बाबर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबर कोई मैच विनर नहीं है, लोगों को पता ही नहीं है कि मैच विनर होता क्या है।

उन्होंने आगे कहा, 'फखर जो है, वो तो पूरी टीम को अपने बाजू पर लेकर चलता है। बाबर के लिए ये जुमला बोलना कि वो मैच विनर है, मेरे हिसाब से वो गलत है। लोगों को ये पता होना चाहिए कि वो मैच को लेकर चलने वाला है।' अजहर अली भी इस पैनल का हिस्सा थे। उन्होंने बाबर को बैक करते हुए कहा कि क्रिकेट में दोनों तरह के बल्लेबाजों की जरूरत होती है। तेजी से खेलने वाले की भी और एंकर रोल निभाने वाले की भी। उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों तरह के बल्लेबाज एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं।

 

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड या पाकिस्तान कौन रखेगा सेमीफाइनल में कदम? इरफान पठान ने बताई अपनी पसंद
ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका, डिटेल्स कर लीजिए नोट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें