Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former India cricketer Dodda Ganesh criticise Arshdeep Singh shot selection in 1st odi vs sri lanka coach Gambhir will not impress

'अर्शदीप के उस शॉट से गौतम गंभीर इम्प्रेस नहीं होंगे,' पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने टाई मैच को लेकर किया रिएक्ट

अर्शदीप सिंह ने पहले वनडे में बड़ा शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी लेकिन वह एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके इस शॉट की पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने आलोचना की और कहा कि गंभीर इम्प्रेस नहीं होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Aug 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला वनडे मैच टाई रहा। हालांकि भारत के पास मैच जीतने का पूरा मौका था। आखिरी 18 गेंद में भारत को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन भारत ने लगातार गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया था। अर्शदीप जब क्रीज पर उतरे तो भारत को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था। हालांकि उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और एलबीडब्ल्यू हो गए। शॉट चयन को लेकर सोशल मीडिया पर अर्शदीप को काफी ट्रोल किया गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने उनकी खराब गेम अवेयरनेस के लिए आलोचना की।

डोडा गणेश ने एक्स पर लिखा, ''आप पुछल्ले बल्लेबाजों से रन की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन खेल के प्रति थोड़ी जागरूकता किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत जरूरी है। अर्शदीप द्वारा लगाए गए उस शॉट से कोच गौतम गंभीर प्रभावित नहीं हुए होंगे।'' गणेश ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की, जिन्होंने टीम को गेम में वापसी कराई। 

श्रीलंका का शीर्ष क्रम भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे मैच टाई रहा। 

5 पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और ये सुविधा...जय शाह ने दिखाई नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की पहली झलक; जल्द उद्घाटन

कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, ''स्कोर हासिल किया जा सकता था। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लय नहीं बना पाए। हमने अच्छी शुरुआत की। लेकिन हमें पता था कि स्पिन आने पर खेल बदल जायेगा। हमने कुछ विकेट गंवा दिए और पिछड़ गए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें