Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former cricketer Karsan Ghavri got furious on Kohli Rohit for missing WI ODIs drop him if he is not in form

रोहित, कोहली के ब्रेक पर अब 71 साल के पूर्व क्रिकेटर घावरी हुए आगबबूला, बोले- बहुत मिला आराम, रन नहीं बनते तो ड्रॉप कर दो

भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा विराट कोहली और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए ब्रेक देने पर पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम दिया जा चुका है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 July 2022 12:42 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कुछ साल पहले तक न जाने ऐसी कितनी पारियां खेली थी, जिससे उनका नाम मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में गिना जाता था। लेकिन जब से विराट ने टीम की कप्तानी छोड़ी है, उनका फॉर्म और खराब होता चला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली को आराम दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच में वापसी की और यहां भी वो 11 और 20 रन ही बना सके। कोहली ने आखिरी बार फरवरी में अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था। उन्होंने पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि कोहली और सभी प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा कोविड के कारण पहले ही टेस्ट मैच मिस कर चुके हैं और लगभग 9 दिन क्रिकेट से दूर थे। टीम प्रबंधन द्वारा दोनों स्टार खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर करसन घावरी सहित कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।

घावरी ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''विराट और रोहित को कितना आराम चाहिए? विराट ने टेस्ट मैच में कितने समय तक बल्लेबाजी की? भारत के लिए खेलना उनकी नंबर एक प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको आईपीएल के दौरान विज्ञापनों के लिए शूट करना चाहिए, भारत के लिए खेलते समय नहीं। आप वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर बार-बार ब्रेक नहीं मांग सकते।'' उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा को इंग्लैंड क्यूं भेजा है। उन्होंने टेस्ट नहीं खेला और केवल सीमित ओवरों के मैच खेलेंगे। क्या उन्हें अभी भी एक और ब्रेक की जरूरत है? उन्होंने पर्याप्त आराम किया है।''

India Predicted XI vs ENG 2nd T20I: विराट, पंत और बुमराह की हो सकती है वापसी, जानिए दूसरे टी20 में

विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर घावरी ने कहा, "खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर चुना जाना चाहिए। विराट ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है, लेकिन अगर वह फॉर्म में नहीं है तो उसे ड्रॉप कर दें। यह आसान है। उन खिलाड़ियों को लाओ जो फॉर्म में हैं। विराट कोहली एक बड़ा नाम है, लेकिन रन कहां हैं? आप अपनी पिछली रेपुटेशन के आधार पर कब तक खेल सकते हैं? वह अभी भी 27 टेस्ट शतकों पर अटका हुआ है। इस बीच जो रूट उनके पीछे रहने के बाद अब उनसे आगे निकल गए हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें