Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Caribbean bowler Ian Bishop told Jasprit Bumrah how to avoid injuries

पूर्व कैरेबियाई गेंदबाज इयान बिशप ने बताया कैसे चोटों से बचें जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने बताया कि वह कैसे इन चोटों से बच सकते हैं।

Namita Shukla भाषा, नई दिल्लीThu, 13 April 2023 06:24 PM
share Share
Follow Us on

अपने क्रिकेट करियर के दौरान पीठ की चोटों से जूझने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है  कि जसप्रीत बुमराह अब अपने एक्शन में बदलाव नहीं कर सकते और उन्हें चोटों से बचने के लिए चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलना चाहिए। बुमराह पीठ में दर्द के कारण पिछले साल सितंबर से कोई मैच नहीं खेले हैं और उनका इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना भी संदिग्ध है। इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले महीने न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई थी।

बुमराह को अपने अलग एक्शन का फायदा भी मिला लेकिन इससे उनकी पीठ पर अधिक जोर पड़ता है जिससे वह अक्सर चोटिल हो जाते हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से 43 टेस्ट और 84 वनडे खेलने वाले बिशप का मानना है कि करियर के इस मोड़ पर बुमराह के लिए एक्शन बदलना संभव नहीं होगा और उन्हें व्यस्त कार्यक्रम के बीच कुछ चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलना चाहिए।

बिशप ने से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट का कोई नुस्खा है क्योंकि हम इन बेहतरीन खिलाड़ियों के दिमाग और शरीर को लेकर फैसला नहीं कर सकते। इस पर फैसला खुद खिलाड़ी और उसके करीबी प्रशासकों को करना है लेकिन मैं संचालन संस्थाओं को एक सलाह दे सकता हूं कि आप इन खिलाड़ियों (जैसे बुमराह) को प्रत्येक टूर्नामेंट में नहीं खिला सकते हो।' उन्होंने कहा, 'इतनी अधिक क्रिकेट चल रही है और ऐसे में खिलाड़ियों को सबसे अहम टूर्नामेंट का चयन करना शुरू करना होगा। आप चाहते हैं कि बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज अपनी गति बनाए रखकर बेस्ट प्रदर्शन करें। तभी उनका महत्व भी है लेकिन उनको खिलाने में बेहद सावधानी बरतें।'

ये भी पढ़ें:41 साल के माही को यू लड़खड़ाता देख पसीजा फैंस का दिल, मुश्किल में दिखे एमएस धोनी; देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें:IPL 2023 CSK vs RR: खिलाड़ियों की चोटों ने बढ़ाई CSK की टेंशन, कोच फ्लेमिंग का फूटा गुस्सा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें