Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Followed old template to return to form says Young Indian opener Shubman Gill after 47 ball 77 runs

शुभमन गिल ने शानदार वापसी का बताया राज, कहा- इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की

भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि उन्होंने तीनों मैचों में कोई गलती नहीं की लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे। गिल ने चौथे मैच में 77 रन बनाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 02:39 PM
share Share
Follow Us on

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने 'बेसिक्स' पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे। यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था। उन्होंने इन मैचों में तीन, सात और छह रन बनाए लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता।

गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा, ''पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था। आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे।''

उन्होंने कहा, ''टी20 प्रारूप इसी तरह का होता है। जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को क्षेत्ररक्षक कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है।''

IND vs WI 5th T20I : निर्णायक मुकाबले में होगी कांटे की टक्कर, क्या हार्दिक टीम में करेंगे बदलाव?

गिल ने कहा, ''अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है। आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे। आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं। मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें