फिक्सिंग में दोषी पाए गए पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खोल लेनी चाहिए किराने की दुकानः रमीज राजा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल देश के दागी क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए। रमीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोष में लंबे समय तक बैन झेलने और...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल देश के दागी क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए। रमीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोष में लंबे समय तक बैन झेलने और जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की आलोचना की।
उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे से पूछेंगे तो मेरा सुझाव होगा कि इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए।' पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है।' उन्होंने पाकिस्तानी के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सही माहौल मिला तो, वो भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वो वर्ल्ड क्लास प्लेयर है।' राजा ने कहा, 'जब लोग बाबर की तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं और इस बारे में मुझसे पूछते हैं तो मैं कहता हूं कि वो कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अनुकूल माहौल और फ्रीडम की जरूरत है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।