Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Finn allen hits 2nd T20 international century against pakistan equals world record for Joint most sixes in an innings in mens T20Is

पाकिस्तान के गेंदबाजों की उड़ गई धज्जियां, फिन एलेन ने 62 गेंद में ठोक दिए 137 रन, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ा है। उन्होंने 62 गेंद में 137 रन बनाए। पारी में 16 छक्के लगाकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। बुधवार (17 जनवरी) को को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में फिन एलेन ने 62 गेंद में 137 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर कूटा। उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और पांच चौके लगाए। फिन एलेन ने 16 छक्के लगाकर टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 23 फरवरी, 2019 को देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ अपनी 162 रन की पारी के दौरान कुल 16 छक्के लगाए।

137 रन की पारी की मदद से एलेन ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 21 सितंबर 2012 को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाया था। फिन एलेन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए। 

पूरी ताकत से जिम में एक्सरसाइज करते नजर आए ऋषभ पंत, बल्लेबाजी प्रैक्टिस में दिखाए तेवर, कोहली-रोहित से मिले

फिन एलेन का खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। लेकिन पिछली चार पारियों में एक बार फिर वह जबर्दस्त फॉर्म में दिखे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शुरुआती दो मैच में उन्होंने 34 और 74 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और अगर आज कीवी टीम मैच जीतता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें