Fastest Ball Record: टीम से लेकर मैदान तक, महिला-पुरुष क्रिकेट की सबसे तेज गेंद के 4 हैरतअंगेज इत्तेफाक
Fastest ball Record of men and women's cricket: क्रिकेट में कई बार ऐसे इत्तेफाक होते हैं, जिनपर आसानी से यकीन नहीं होता। हाल ही में फिर से ऐसा ही देखने को मिला है, जो हैरतअंगेज है।
दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की शबनम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (24 फरवरी) को सेमीफाइनल में महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 80 मील प्रति घंटे यानी कि 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। शबनम जहां महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाली गेंदबाज हैं तो वहीं पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। शोएब ने 22 फरवरी 2003 को इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे तेज गेंद की थी, जिसकी स्पीड 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
सबसे तेज गेंद के 4 हैरतअंगेज इत्तेफाक
क्रिकेट में कई बार ऐसे इत्तेफाक होते हैं, जिनपर आसानी से यकीन नहीं होता। महिला और पुरुष क्रिकेट में सबसे तेज गेंद के बीच ऐसे ही चार हैरतअंगेज इत्तेफाक देखने को मिले हैं। बता दें कि शबनम और शोएब ने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में और फरवरी के महीने में ही बनाया है। शोएब ने जब सबसे तेज गेंद डाली तब वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे। इसके अलावा, दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के सामने ही इस कारनामे को अंजाम दिया। वहीं, चौथा इत्तेफाक मैदान का है। शबनम और शोएब ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर यह कमाल किया।
पहली बारी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका
शबनम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 27 रन खर्च तीन विकेट चटकाए। शबनम ने सोफिया डंकले (28) एलिस कैप्सी (0) और हीदर नाइट (31) जैसी खिलाड़ियों का शिकार किया। दक्षिण अफ्रीका ने 165 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 158 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 6 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम (महिला/पुरुष) पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।