साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, फखर हुए टी20 WC से आउट
पाकिस्तान के स्टार बैटर फखर जमां पूरी तरह से फिट नहीं थे इसलिए टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। अब खबर आ रही है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 3 नवंबर (गुरुवार) को होने वाला मैच करो या मरो वाला होगा। अगर पाकिस्तान पर्थ में खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार जाता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने का उसका सपना यहीं टूट जाएगा। अभी भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किलों से भरा हुआ है, उसे अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने हैं और साथ ही ग्रुप-1 की बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी उसकी नजरें टिकी होंगी। इस बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। स्टार बैटर फखर जमां टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले मैच के दौरान फखर जमां की एड़ी मुड़ गई थी, जिसके चलते वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे।
फखर पूरी तरह फिट नहीं थे, जिसके चलते वह भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की थी और 16 गेंद पर 20 रन भी बनाए थे। इस मैच के दौरान उनकी एड़ी मुड़ी, जिससे उनका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से फिलहाल उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है।
पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था, जबकि नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 92 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पाकिस्तान ने 13.5 ओवर लगा दिए थे और चार विकेट भी गंवा दिए थे। ऐसे में पाकिस्तान का नेट रनरेट भी कोई बहुत खास नहीं है। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो हर हाल में उसे दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।