Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Faf du Plessis revealed why Glenn Maxwell did not bowl In RR vs RCB Match said this on Virat Kohli century

फाफ डुप्लेसी ने खोला राज, बताया क्यों ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं की बॉलिंग; विराट कोहली के शतक पर कही ये बात

फाफ डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा कि मैक्सवेल को गेंदबाजी नहीं करने का कारण यह था कि सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। जयसवाल को आउट किया तो मुझे मैक्सवेल के पास जाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 7 April 2024 07:35 AM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार 6 अप्रैल की रात आईपीएल 2024 में एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ टीम को 183 के स्कोर तक जरूर पहुंचाया, मगर बेअसर गेंदबाजी के चलते आरसीबी इस स्कोर को डिफेंड करने में नाकामयाब रही। बेंगलुरु को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने इस मैच के दौरान कई गलतियां की। डुप्लेसी ने गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल को अटैक पर नहीं लगाया, वहीं इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भी उन्होंने विजय कुमार वैशाख की जगह हिमांशू शर्मा का इस्तेमाल किया। इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में टीम ने दिनेश कार्तिक की जगह कैमरून ग्रीन को अंतिम ओवर में बैटिंग के लिए भेजा, वहीं महिपाल लोमरोर जैसे लोकल खिलाड़ी को तो प्लेइंग XI में भी जगह नहीं मिली।

आरसीबी की इस हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी काफी निराश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पहली पारी में हमें विकेट मुश्किल मिला। मैंने सोचा कि 190 एक अच्छा स्कोर था, मुझे लगता है कि हम अधिकतम 10-15 रन जोड़ सकते थे। उनके स्पिनरों ने (बीच के ओवरों में) अच्छी गेंदबाजी की, पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला अच्छा था। बाद में ओस के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया।"

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी खेली। फाफ डुप्लेसी के आउट होने के बाद आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। कोहली के इस धीमे शतक की हर जगह आलोचना हो रही है।

कप्तान ने कहा, "विराट बैकएंड पर अच्छा खेल रहे थे, ग्रीन जैसे खिलाड़ी के आने से आप आखिरी ओवरों में अधिकतम रन बनाना चाहते हैं। हमने जितना हो सके जोर लगाने की कोशिश की, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ हिट करना मुश्किल था। सीमर्स को हिट करना आसान था। बाद में पिच निश्चित रूप से बेहतर हो गई थी, आप इसे महसूस कर सकते थे, गेंद अच्छी तरह से स्किड कर रही थी। पहले चार ओवरों में हम बेहतरीन थे। मुझे लगता है कि (डागर के) 20 रन के ओवर ने हमने मोमेंटम छीन लिया और दबाव वापस हम पर डाल दिया।"

फाफ डुप्लेसी ग्लेन मैक्सवेल को बॉलिंग ना करवाने को लेकर बोले, "मैक्सवेल को गेंदबाजी नहीं करने का कारण यह था कि सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए शुरुआत में बाएं हाथ के स्पिनर का इस्तेमाल किया। क्रीज पर दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के चलते हम बाएं हाथ के स्पिनर के पास गए और बाद में लेग स्पिनर (हिमांशु शर्मा) को अटैक पर लगाया। डिफेंसिव होने का कोई मतलब नहीं था, हमें विकेट की जरूरत थी। जब हमने जयसवाल को आउट किया तो मुझे मैक्सवेल के पास जाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। फील्डिंग औसत थी, हमने इस बारे में बात की है, हम काम करेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। कैच की चिंता नहीं, बात मैदान पर तीव्रता दिखाने की है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें