दोनों पूरे साल के लिए... इयोन मोर्गन का दावा, IPL में एक तीर से तीन शिकार कर रहे स्टोक्स और आर्चर
बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वहीं, जोफा आर्चर मुंबई इंडियंस स्क्वॉड में हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने दावा किया है कि दोनों आईपीएल में एक तीर से तीन शिकार कर रहे हैं।
पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को भरोसा है कि इंग्लैंड के मुख्य क्रिकेटर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर अपनी चोटों का अच्छी तरह ध्यान रखेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि ये दोनों सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए ही नहीं बल्कि इस साल के अंत में विश्व कप और एशेज सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। स्टोक्स पैर के अंगूठे की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं जबकि आर्चर की उसी कोहनी में परेशानी है जिसका बीते समय में दो बार ऑपरेशन हो चुका है जिसके कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
मोर्गन ने बुधवार को 'वर्चुअल' बातचीत में कहा, ''ये दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे अपने शरीर को अच्छी तरह जानते हैं। बेन ने अपने पूरे करियर में सभी तीनों प्रारूपों में अपने शरीर का अच्छी तरह ध्यान रखा है।'' उन्होंने कहा, ''जोफ्रा ने वापसी की है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। निश्चित रूप से उसे थोड़ी परेशानी हुई थी। लेकिन ये खिलाड़ी अपने शरीर को बखूबी जानते हैं, वे सिर्फ इसी आईपीएल सत्र के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए तैयारी कर रहे हैं।''
स्टोक्स पिछले कुछ समय से अपने बायें घुटने की चोट से परेशान हैं और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई में केवल एक ही ओवर फेंका था जबकि आर्चर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सत्र के शुरुआती मैच के बाद से मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले हैं।
उन्होंने कहा, ''बेन जूझ नहीं रहा है, वह अंगूठे की चोट के कारण परेशान है। जोफ्रा के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं लेकिन उसे हल्की चोट है। अगर वे आईपीएल में नहीं खेल रहे होते तो वे काउंटी क्रिकेट खेल रहे होते जिसमें भी इतना ही जोखिम होता है। बल्कि उसमें (काउंटी) जोखिम का स्तर ज्यादा होता क्योंकि वे ज्यादा ओवर फेंकते और चार दिवसीय क्रिकेट खेलते। ''
विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन ने कहा, ''मेरी नजर में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सर्वश्रेष्ठ है और इससे आप काफी दबाव में आ जाते हो जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के समान ही है। इस साल विश्व कप है और एशेज सीरीज भी है तो उन पर अतिरिक्ति जिम्मेदारी है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।