Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Women vs India Women 3rd ODI Live Cricket Score Hindi Commentary jhulan goswami farewell match Lords

IND W vs ENG W 3rd ODI Highlights: जीत के साथ भारतीय टीम ने झूलन को दी विदाई, आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 16 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ झूलन ने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Sep 2022 10:37 PM
share Share
Follow Us on

IND W vs ENG W 3rd ODI Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे में 16 रनों से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत को पहली बार वनडे में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी मिली है। वहीं दिग्गज झूलन गोस्वामी का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच था। इस मैच के खत्म होने के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 169 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी। इस मैच में झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। ओवर खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने झूलन को बधाई दी और गले मिले। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पारी को कुछ देर संभालकर रखा, लेकिन वह भी 79 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति 106 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहीं।

झूलन गोस्वामी का करियर: चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 284 मैचों में 355 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वे विश्व कप में 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं। झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1924 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं।

England Women vs India Women 3rd ODI Live:

10:30 PM: दीप्ति शर्मा ने रन आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। 44वें ओवर दीप्ति ने क्रीज से बाहर निकल चुकी डीन को रन आउट करके भारत को जीत दिलाई।

10:15 PM: इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन ने 79 गेंद में 46 रन की दमदार पारी खेली। इंग्लैंड को जीत के लिए 18 रन चाहिए। 

10:15 PM: इंग्लैंड को 9 ओवर में 25 रन की दरकरार है। वहीं भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट की तलाश है। 

9:59 PM: झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी ओवर डाला है। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। ओवर खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने झूलन को बधाई दी और गले मिले। 

9:53 PM: झूलन गोस्वामी ने क्रॉस को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इंग्लैंड का ये नौवां विकेट गिरा है। क्रॉस 15 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी। 

9:32 PM: रेणुका ने एमी जोन्स को आउट करके इंग्लैंड को आठवां झटका दिया है। रेणुका का मैच में ये चौथा विकेट है। 

9:22 PM: डीन और जोन्स ने पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 35 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

9:06 PM: इंग्लैंड ने 24 ओवर में 7 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 79 रन चाहिए। 

8:55 PM: भारत ने इंग्लैंड के 7 विकेट गिरा दिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 85 रन चाहिए, लेकिन उसके पास सिर्फ तीन विकेट बचे हैं। 

8:44 PM: दीप्ति शर्मा ने केंप को कैच आउट करवाया है। इंग्लैंड ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। अभी जीत के लिए 100 से ज्यादा रन चाहिए।

8:38 PM: राजेश्वरी ने अपने अगले ओवर में सोफी एक्लेस्टोन को आउट करके इंग्लैंड का छठा झटका दिया है। 

8:24 PM: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। राजेश्वरी ने डेनियल व्याट को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है। व्याट 4 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं। 

8:16 PM: रेणुका सिंह ने अपने छठे ओवर में सोफिया डंकले को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इंग्लैंड का ये चौथा विकेट गिरा है। रेणुका का ये तीसरा विकेट है। 

8:14 PM: झूलन गोस्वामी ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐलिस कैप्सी का विकेट झटका है। कैप्सी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

8:04 PM: रेणुका सिंह ने अपने 5वें ओवर में ब्यूमोंट को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। वह 21 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं।

7:56 PM: लैम्ब 29 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। 

7:48 PM: भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने एम्मा लैम्ब को स्टपिंग करवाया है। 

7:30 PM: पारी के सातवें ओवर में एम्मा लैम्बे के हाथ में चोट लगी है। हालांकि ट्रीटमेंट के बाद वह ठीक है और अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया है। 

7:10 PM: इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं। झूलन गोस्वामी ने 2 ओवर में 7 रन दिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन किया। 

6:44 PM: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 169 रन पर सिमट गई है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। 

6:30 PM: रेणुका सिंह भी बिना खाता खोले आउट हुईं। 

6:20 PM: दीप्ति शर्मा अर्धशतक बनाकर खेल रही हैं। भारत ने 41 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन पूरे कर लिए हैं। 

6:10 PM:  भारतीय टीम को आठवां विकेट गिर चुका है। आखिरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी बिना खाता खोले पवेलियन लौटी।

5:35 PM: भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन साथ ही उसने अब तक अपने छह विकेट गंवा दिए हैं। 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 110 रन है। 

5:10 PM: स्मृति मंधाना अर्धशतक बनाकर आउट हो गई हैं। उनके आउट होने के बाद 100 से पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी चुकी है। मंधाना ने 79 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

5:00 PM: शुरुआत में जल्दी जल्दी चार विकेट गंवाने के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को कुछ हद तक संभाल लिया है। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 82 रन है। मंधाना 46 और दीप्ति 21 रन पर नाबाद हैं। 

4:27 PM: भारत ने हरलीन देओल के रूप में अपना एक और विकेट गंवा दिया है। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन है। 

4:05 PM: भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। पिछले मैच में नाबाद 143 रन बनाने वाले हरमनप्रीत तीसरे मुकाबले में 9 गेद खेलने के बाद केवल चार रन बनाकर आउट हो गईं।  

3:45 PM: भारत की शुरुआत खराब रही है और टीम ने तीन ओवर के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। इस समय स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 11 रन है। 

3: 30 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड: टैमी बोमॉन्ट, एमा लैंब, सोफ़िया डंकली, ऐलिस कैप्सी, डैनी वायट, एमी जोंस (कप्तान और कीपर), फ़्रेया केंप, सोफ़ी एकलस्टन, चार्ली डीन, केट क्रॉस, फ़्रेया डेविस 

भारत: शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

3: 15 PM: इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें