Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England vs Australia ICC World Cup 2019 Live Streaming When and Where to Watch Live Telecast on TV and Online ENGvsAUS

CWC 2019: जानें-कब-कहां-कैसे देखें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला

ICC World Cup 2019, England vs Australia: श्रीलंका के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड की टीम मंगलवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम लंदनTue, 25 June 2019 11:09 AM
share Share

ICC World Cup 2019, England vs Australia: श्रीलंका के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड की टीम मंगलवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अब अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे। 

इंग्लैंड के लिए हालांकि, यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत का सामना करना होगा। पिछले 27 सालों में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। 

CWC 2019: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वे छह में से पांच मैच जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसके सलामी बल्लेबाजी दमदार फॉर्म में हैं और हर मैच में रन बना रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा फॉर्म निराशाजनक रहा है। ऑस्ट्रेलिया को पिछले 10 में से नौ वनडे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों ही टीमें जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी जबकि लॉर्ड्स में दर्शक एक रोमांचक मैच की उम्मीद कर रहे होंगे। 

जानिए, कब-कहां-कैसे देखें इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच लॉर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा।
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस 1 एचडी और स्टार स्पोर्टस 1 पर देखा जा सकता है।
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं : 

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

CWC 2019: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें