Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England star Jofra Archer cryptic Instagram story ahead of IPL 2024 opener

जोफ्रा आर्चर की पोस्ट ने बढ़ाई RCB फैंस की धड़कनें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस समय भारत में हैं। हालांकि वह आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल नहीं खेलेंगे। उन्होंने रविवार को एक आरसीबी कैप से एक पोस्ट शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 09:35 PM
share Share

आईपीएल 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने आरसीबी के फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। रविवार को आर्चर ने बेंगलुरू में मौजूद आरसीबी कैफे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि आर्चर आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल सकते हैं। 

जोफ्रा आर्चर को आरसीबी कैफ में देखने के बाद प्रशंसक तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले तेज गेंदबाज ने खुद अफवाहों का खंडन नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जोफ्रा आर्चर को 2024 टी20 विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए आईपीएल 2024 को छोड़ने का निर्देश दिया था। 

WPL 2024 Final: RCB को चैंपियन बनने के लिए चाहिए 114 रन, श्रेयंका-सोफी ने की DC की हालत खस्ता; शेफाली फिफ्टी से चूकीं

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 से पहले 8 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन फ्रेंचाइजी ने 2023 में रिलीज कर दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मार्च में ससेक्स काउंटी टीम के साथ भारत पहुंचे।

तेज गेंदबाज ने शुक्रवार 15 मार्च को बेंगलुरु के पास अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) मैदान में दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान ससेक्स के खिलाफ कर्नाटक टीम के लिए गेंदबाजी भी की। जोफ्रा आर्चर बेंगलुरु में काउंटी चैंपियनशिप टीम ससेक्स के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के हिस्से के रूप में भारत पहुंचे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें