Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England squad for World Cup 2023 Jofra Archer and Harry Brook miss out in the provisional team Ben Stokes Returns

इंग्लैंड के शुरुआती वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड से गायब हैं ये दो धाकड़ खिलाड़ी, बेन स्टोक्स की वापसी से गदगद सेलेक्टर

इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ने अपना 15 सदस्यीय शुरुआत स्क्वॉड घोषित किया है। बेन स्टोक्स की वापसी से जहां इंग्लैंड ने राहत की सांस ली है वहीं दो धाकड़ खिलाड़ी टीम से गायब हैं।

Md.Akram एजेंसी, लंदनWed, 16 Aug 2023 08:49 PM
share Share

England Provisional World Cup 2023 squad: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को वनडे रिटायरमेंट से वापसी की जिसके बाद उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की देश की शुरुआती टीम में जगह दी गई। प्रतिभावान बल्लेबाज हैरी ब्रूक और तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हालांकि टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से खेला जाएगा।

स्टोक्स ने पिछले साल यह कहते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि तीनों प्रारूपों में खेलना व्यावहारिक नहीं होगा। उन्होंने हालांकि संन्यास लेने के फैसले को बदल दिया और राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि इस ऑलराउंडर की वापसी से इंग्लैंड की मैच जीतने की क्षमता में इजाफा होगा। राइट ने कहा, ''बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आयेगी । मुझे यकीन है कि दर्शक इससे काफी खुश होंगे।''

स्टोक्स अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ वापसी करेंगे। राइट ने पुष्टि की कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम ही विश्व कप की शुरुआती टीम होगी। विश्व कप की शुरुआती टीम आईसीसी को भेजने की समय सीमा पांच सितंबर है और इसमें 28 सितंबर तक बदलाव किए जा सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की शुरुआती टीम इस प्रकार है: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें