आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान, जोफ्रा आर्चर की वापसी, कौन IN, कौन OUT
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड स्क्वॉड में जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है, फिलिप सॉल्ट को भी स्क्वॉड में मौका मिला।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर ही करेंगे, जबकि जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की टीम में वापसी हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में जलवा बिखेर रहे फिल सॉल्ट को भी टीम में मौका मिला है। आईपीएल में इंग्लैंड के जितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, वे सभी 22 मई से हेडिंग्ले में शुरू हो रही पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए लौटेंगे और फिर 31 मई को इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज रवाना होगी, जहां बारबाडोस में उन्हें अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से खेले जाने हैं। इसका मतलब इंग्लैंड के वो खिलाड़ी जो, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं, वे प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो रही है, इसके अलावा क्रिस जॉर्डन की भी टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है। अनकैप्ड लंकाशर लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। क्रिस वोक्स की जगह क्रिस जॉर्डन का स्क्वॉड में आना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इंग्लैंड स्क्वॉडः जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, टॉम हार्टले, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, विल जैक्स, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन, मार्क वुड, बेन डकेट, क्रिस जोर्डन, रीसी टॉपले।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को होना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। इंग्लैंड से पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।