Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Spinner Rehan Ahmed withdraws from IPL Auction 2023

IPL Auction 2023: नीलामी से पहले रेहान अहमद का चौंकाने वाला फैसला, आईपीएल को कह दिया 'नो'

इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने आईपीएल नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। उनपर नीलामी में करोड़ों रुपये की बोली लगने की संभालना जताई जा रही थी। नीलामी का आयोजन शुक्रवार को होगा।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 22 Dec 2022 08:48 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए शुक्रवार को मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। 400 से अधिक खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है लेकिन इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने बेहद चौंकाने वाला फैसला किया है। उन्होंने नीलामी से अपने नाम वापस ले लिया है। रेहान पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियां में आए थे। 18 वर्षीय रेहान ने सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहाने ने फिलहाल आईपीएल को 'नो' बोलने का फैसला रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देने की वजह से लिया है। रेहान लंबे समय तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहना चाहते हैं और अभी उनकी कोशिश अपने गेम में और निखार पर लाने पर है। बताया जा रहा है कि वह अपनी काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ ज्‍यादा वक्‍त बिताना चाहते हैं। रेहान का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था और उनकी प्रतिभा को मद्देनजर रखते कई टीमें करोड़ों की बोली लगा सकती थीं। 

हालांकि, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम की ख्वाहिश थी कि रेहान आईपीएल में खेलने का अनुभव लें। उन्होंने हाल ही में रेहान के लिए कहा था कि अगर युवा लेग स्पिनर को आईपीएल नीलामी में चुना जाता है तो यह शानदार होगा। उन्होंने कहा, 'उसे अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे अनुभव हासिल करने का मौका मिलना चाहिए। क्या किसी अन्य 18 वर्षीय खिलाड़ी को ऐसा मौका मिलता है। वह पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें