Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England become the first team to simultaneously hold both ODI and T20 World Cups

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतते ही इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

इंग्लैंड अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके पास वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों खिताब है। इंग्लैंड ने इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप अपने घर जीता था। दोनों टाइटल इस समय इंग्लिश टीम के पास है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 13 Nov 2022 06:22 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इंग्लैंड अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके पास वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों खिताब है। इंग्लैंड ने इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप अपने घर जीता था। यह दोनों टाइटल इस समय इंग्लिश टीम के पास है। इससे पहले कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है।

इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सैम करन का बड़ा हाथ, फाइनल में झटके तीन विकेट; बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस जीत के साथ जोस बटलर की टीम ने वेस्टइंडीज की भी बराबरी कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वेस्टइंडीज ही एकमात्र ऐसी टीम थी जिसके पास दो टी20 वर्ल्ड कप टाइटल थे। इस टीम ने 2012 और 2016 में ये ट्रॉफी उठाई थी। पाकिस्तान पर जीत के साथ इंग्लैंड के पास भी दो टी20 वर्ल्ड कप के खिताब हो गए हैं। इंग्लैंड इससे पहले 2010 में चैंपियन बनी थी।

बात मुकाबले की करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड को शुरुआत तो अच्छी मिली, मगर बीच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। स्टोक्स शुरुआत में थोड़ा जूझ रहे थे, मगर उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा था जिस वजह से उन्होंने दबाव में आकर भी अपना विकेट थ्रो नहीं किया। 

इंग्लैंड की जीत में शाहीन अफरीदी की चोट ने भी अहम भूमिका निभाई। ब्रुक्स का कैच पकड़ने के दौरान अफरीदी चोटिल हो गए थे। 16वें ओवर में जब वह गेंदबाजी करने आए तो मात्र 1 गेंद डालने के बाद वह असहज महसूस करने लगे और उन्होंने मैदान छोड़ दिया। यहां से इंग्लैंड ने प्रहार करना शुरू किया और मात्र 18 गेंदों में मैच खत्म कर दिया।

इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में एकमात्र हार का सामना आयरलैंड के खिलाफ करना पड़ा था, इसके अलावा ये टीम टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं हारी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें