Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England announces Playing eleven for 2nd Test Against West Indies mark wood make come back in place of james anderson

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन की जगह मार्क वुड की हुई वापसी

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। वह जेम्स एंडरसन की जगह खेलने उतरेंगे। जोकि संन्यास ले चुके हैं

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 08:55 AM
share Share

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्डस में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रनों से करारी शिकस्त दी। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच गुरुवार से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। दूसरे मैच में टीम एक बदलाव के साथ उतरने वाली है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड 4 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। 

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए। एंडरसन इस मैच के साथ टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। जेम्स एंडरसन की जगह इंग्लैंड ने मार्क वुड को जगह दी है। एंडरसन ने पहली पारी में 26 रन देकर एक और दूसरी पारी में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 2003 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले एंडरसन ने 704 विकेट के साथ अपने करियर को खत्म किया। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं। 

अमित मिश्रा ने खोल दी पोल, कहा- गंभीर के एक इशारे पर भड़के कोहली ने जमकर दी गाली, बताया क्यों सचिन को मिलती है इज्जत?

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को डेब्यू कैप दी। उन्होंने इस मैच में 106 रन देकर 12 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में चौथा सबसे बेस्ट आंकड़ा दर्ज किया। इसमें पहली पारी में लिए गए सात विकेट भी शामिल हैं। 

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम-
पहला टेस्ट: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 10-14 जुलाई, 2024, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन - इंग्लैंड एक पारी और 114 रन से जीता
दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 18-22 जुलाई, 2024, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 26-30 जुलाई, 2024, एजबेस्टन, बर्मिंघम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें