Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England all-rounder Sam Curran is hoping to get a good deal in the IPL 2023 Mini auction on 23rd December

IPL मिनी ऑक्शन में क्यों सैम करन को होगा बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन से खतरा, खुद बताया

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में करोड़ रुपये मिल सकते हैं। सैम करन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। चेन्नई सुपर किंग्स की नजर एक बार फिर सैम करन पर टिकी होगी।

Namita Shukla भाषा, लंदनThu, 22 Dec 2022 12:39 PM
share Share

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मिनी ऑक्शन में उनको अच्छी कीमत पर खरीदा जाएगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स और अन्य खिलाड़ियों के 'ब्रैकेट' में होने से उनकी संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।आईपीएल नीलामी कोच्चि में होगी जिसमें स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडरों पर मोटी कीमत लगने की संभावना है। करन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है और उन्होंने कहा कि वह टेलीविजन पर आईपीएल नीलामी पर करीबी नजर रखेंगे।

उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो आप पर बोली लगनी चाहिए। मुझे अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है लेकिन मैं उसी ब्रैकेट में हूं जिसमें बेन स्टोक्स और अन्य ऑलराउंडर हैं। इसलिए कुछ भी हो सकता है।' करन को पंजाब किंग्स ने 2020 के सीजन में 'रिलीज' कर दिया था और बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर ने बताया क्यों धोनी को कप्तान बनाने के लिए उन्होंने की थी सिफारिश
ये भी पढ़ें:IND vs BAN: जयदेव उनादकट की 12 साल बाद हुई टेस्ट टीम में एंट्री, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें