Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs WI Gus Atkinson becomes seventh Englishman to take 10 wickets on Test debut

गस एटकिंसन डेब्यू मैच में चमके, वेस्टइंडीज के खिलाफ झटके 12 विकेट, 48 साल बाद ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

गस एटकिंसन टेस्ट डेब्यू पर 10 विकेट लेने वाले सातवें इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1976 में जॉन लीवर ने ये कारनामा करके दिखाया था। एटकिंसन ने पहले मैच में कुल 12 विकेट चटकाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 04:54 PM
share Share

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने पहली पारी में सात विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल हासिल किया। एटकिंसन के नाम डेब्यू मैच में गेंदबाजी का तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज हो गया है। एटकिंसन ने मैच के दौरान कुल 12 विकेट चटकाए। उनके इस दमदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में पारी और 114 रनों से करारी शिकस्त दी। 

गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। डेब्यू मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटकने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं। 1976 के बाद ऐसा कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। लॉर्ड्स में 1946 के बाद 10 विकेट लेने वाले भी पहले बॉलर बने। लॉर्डस में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बाब मैसी के नाम है। उन्होंने 1972 में 16 विकेट झटके थे। एलेस बेडसर ने 1946 में भारत के खिलाफ 145 रन देकर 11 विकेट लिए थे। गस एटकिंसन ने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन देकर 12 विकेट लिए। 

ENG के साथ WI के खिलाड़ियों ने दिया एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर- VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे और भर आएंगी आंखें

लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर दस विकेट
11/145 - एलेक बेडसर (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1946
16/137 - बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1972
10/85 - गस एटकिंसन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2024*

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें