Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs IND Sunil Gavaskar and Wasim Jaffer opines that Rishabh Pant should open for India in T20Is

वसीम जाफर के बाद अब सुनील गावस्कर ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम में चाहते हैं बदलाव, कहा- गिलक्रिस्ट की तरह वह भी धज्जियां उड़ाएगा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत को सफेद गेंद के प्रारूप में भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। उन्होंने पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 July 2022 11:27 AM
share Share

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत अगर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाता है तो इससे टीम को फायदा होगा। हालांकि ये पंत के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि अभी तक फिनिशर के रोल में ज्यादा नजर आए है। गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत को सीमित ओवरों के प्रारूप में बल्लेबाजी क्रम में टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया जाना चाहिए, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया ने गिलक्रिस्ट के साथ किया था, जो टेस्ट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे।

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे को बताया, ''बुरा विकल्प नहीं है। देखिए व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने क्या किया। वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ओपनिंग करते समय वह खतरनाक थे। हो सकता है कि ऋषभ पंत जैसा कोई भी उतना ही घातक हो, उसे खेलने के लिए और अधिक ओवर मिलेंगे।''

उन्होंने आगे कहा, ''हम एक फिनिशर के रूप में उसके बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फिर वह वहां आता है, गेंद को मारना शुरू कर देता है और तुरंत आउट हो जाता है। यहां, उसे पता चल जाएगा कि उसे पहली गेंद से ही विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां नहीं उड़ानी है। वह पहले कुछ गेंदें खेलेगा। इंग्लैंड में सफेद गेंद कहीं और की तुलना में थोड़ा अधिक हरकत करेगी। यह वास्तव में भारत के पक्ष में काम कर सकता है।''

सर्जरी के बाद केएल राहुल ने उठाया बल्ला, सुनील शेट्टी का कमेंट वायरल

इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का भी मानना है कि ऋषभ पंत को भारत के लिए टी20 प्रारूप में ओपनिंग करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "भारतीय थिंक टैंक को T20I में ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग के बारे में सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि यही वह जगह है जहां वह खिल सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें