Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़eng vs aus Stuart Broad gets out David Warner 16th times in Test Cricket

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16वीं बार डेविड वॉर्नर को बनाया अपना शिकार, दिग्गजों के खास क्लब में बनाई जगह

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गुरुवार को लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट मैचों में 16वीं बार आउट किया। वॉर्नर 4 रन ही बना सके

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 July 2023 05:35 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। हेडिंग्ले में हो रहे तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स के इस फैसले को टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले ही ओवर में सही साबित करके दिखाया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार आउट किया है। गुरुवार को लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान टेस्ट मैच में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल की बराबरी की, जिन्होंने इंग्लैंड के ग्राहम गूच को टेस्ट में 16 बार आउट किया था। एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान ग्लेन मैकग्राथ के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अर्थटन को 34 टेस्ट पारियों में 19 बार आउट किया है। 

विराट कोहली ने नहीं ली है गलतियों से सीख, वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसे कैसे बनाएंगे रन- Video

भारतीय खिलाड़ियों में कपिल देव ने सबसे ज्यादा बार एक बल्लेबाज को आउट किया। उन्होंने पाकिस्तान पाकिस्तान के मुदस्सर नजर को केवल 24 पारियों में 12 बार आउट किया है। वहीं भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा 13 बार नाथन लियोन का शिकार बने हैं। 

टेस्ट में सर्वाधिक बार बल्लेबाज को आउट करने वाले गेंदबाज:-
19 - ग्लेन मैक्ग्रा बनाम माइक एथरटन
18 - एलेक बेडसर बनाम आर्थर मॉरिस
17 - कर्टली एम्ब्रोस बनाम माइक एथरटन
17 - कर्टनी वॉल्श बनाम माइक एथरटन
16 - मैल्कम मार्शल बनाम ग्राहम गूच
16 - स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम डेविड वार्नर
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें