Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS Rehan Ahmed added to the England Test squad as a cover for Moeen Ali

ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए इंग्लैंड ने किया बड़ा फैसला, 18 साल के रेहान अहमद को टीम में किया शामिल

अहमद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के लेग स्पिनर हैं। उन्होंने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच बुधवार से खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 June 2023 06:54 PM
share Share

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहला मैच 2 विकेट से गंवाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (23 जून) को अपने स्क्वॉड में 18 साल के रेहान अहमद को शामिल किया है। वह मोईन अली के कवर के रूप में टीम से जुड़े हैं। पहले टेस्ट मैच के दौरान मोईन अली चोटिल हो गए थे। मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी की थी। 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ''"लीसेस्टरशायर के लेग स्पिनर रेहान अहमद को स्पिनिंग ऑलराउंडर मोइन अली के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार 28 जून 2023 को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अहमद इस सप्ताह के अंत में लंदन में स्क्वॉड से जुड़ेंगे।"

टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे मोईन अली को पहले मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी है। यह चोट वैसी ही थी जैसी उन्हें 2017/18 एशेज सीरीज के दौरान लगी थी। इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपने गेंदबाजी वाले हाथ पर 'स्प्रे' का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।  

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

अहमद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के लेग स्पिनर हैं। उन्होंने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें