Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़eng vs aus icc world cup 2019 2nd semi final england vs austraila predicted playing xi pitch report and weather update at birmingham

ENGvsAUS: चैंपियन टीम की टक्कर आज इंग्लैंड से, जानें पिच रिपोर्ट से प्लेइंगXI तक सबकुछ

ICC World Cup 2019, England vs Australia, 2nd Semifinal: आईसीसी विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसमें पांच बार...

लाइव हिन्दुस्तान टीम बर्मिंघमThu, 11 July 2019 12:19 PM
share Share
Follow Us on

ICC World Cup 2019, England vs Australia, 2nd Semifinal: आईसीसी विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसमें पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले लीग मैच में मिली हार को भुलाते हुए नई शुरुआत करने मैदान पर उतरेगी।

मेजबानों का मनोबल बढ़ा 
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग चरण में मिली दो लगातार जीत के बाद इंग्लिश टीम काफी उत्साहित दिख रही है। पहली बार खिताब जीतकर इतिहास बनाने के लिए इंग्लैंड के लिए हालांकि चुनौती आसान नहीं है। विश्व कप के लीग मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड को पुख्ता तैयारियों के साथ मैदान पर उतरना होगा।

VIDEO: अंपायर के गलत फैसले से आउट हुए धौनी? जानें क्या है सच

बल्लेबाजी काफी मजबूत
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की वापसी और उनके जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो की आतिशी बल्लबाजी से इंग्लैंड काफी मजबूत दिख रही है। उसने पिछले दो मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की है। इन दोनों ही मैचों में बेयरस्टो ने शतक जडे और टीम को मजबूत शुरुआत दी। टीम के पास जो रूट, इयोन मोर्गन, स्टोक्स और जोस बटलर के रूप में अच्छा बल्लेबाजी क्रम है।

गेंदबाजी में भी दमखम
इंग्लैंड की गेंदबाजी भी काफी अच्छी दिख रही है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस टूर्नामेंट के दौरान विपक्षी खेमे में खौफ पैदा करने में सफल रहे हैं। दूसरे पेसर मार्क वुड ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। क्रिस वोक्स भी अपनी तेजी से विकेट हासिल कर रहे हैं। आदिल राशिद टीम के एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं और उन्होंने अभी तक निराश नहीं किया है।  

... तो क्या ऋषभ पंत के आउट होने पर शास्त्री पर भड़के थे विराट कोहली? देखें- VIDEO

चैंपियन टीम चोट से परेशान
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना मुश्किल का सबब बना हुआ है। शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा का विश्व कप से बाहर हो जाना भी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। ख्वाजा को हैमस्ट्रिंग और ऑलरॉउंडर मार्कस स्टोइनिस को बगल में चोट लग गई। इनके स्थान पर टीम में मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया ए दौरे से चोटिल खिलाड़ियों के कवर के तौर पर बुलाया गया है।

वार्नर-फिंच पर नजरें
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और आरोन फिंच पर फिर सभी की नजरें रहेगी। इन दोनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में पांच शतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया को यदि इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना है तो इन दोनों दिग्गजों को फिर बड़ी साझेदारी निभानी होगी। हालांकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की खराब फॉर्म चिंता का सबब है, जो टूर्नामेंट में सिर्फ तीन अर्धशतक ही लगा सके हैं। 

पिच रिपोर्ट
पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद।

ICC World Cup 2019 INDvNZ: धौनी के आउट होने पर ऐसा था साक्षी का रिऐक्शन- टिकटॉक Video वायरल

मौसम 
आसमान साफ रहेगा। बादल या बारिश की आशंका नहीं। 

रिकॉर्ड बुक 
27 साल से इंग्लैंड ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया 
8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में इंग्लैंड से खेले, छह जीते, दो हारे
5 पिछले मुकाबलों में से इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैच में शिकस्त दी है

england vs australia

ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लेंकट, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवैल, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयम, जेसन बेहरेनडोर्फ
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें