Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS Australia retains the Ashes after drawing rain hit 4th test against England

इंग्लैंड की उम्मीदों को लगा करारा झटका, बारिश से बाधित चौथा टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज बरकरार रखी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ रहा, जिससे ऑस्ट्रेलिया एशेज ट्रॉफी बरकरार रखने में कामयाब रहा। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 July 2023 11:29 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला ड्रॉ रहने के साथ एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है जबकि अब सिर्फ एक मैच खेला जाना बाकी है। इंग्लैंड श्रृंखला जीतने की स्थिति में ही एशेज अपने पास रखता।

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए थे और वह पहली पारी के आधार पर मेजबान इंग्लैंड से 61 रन पीछे था। शनिवार को भी बारिश के कारण सिर्फ 30 ओवर का खेल हो पाया था। पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी और वैसा ही हुआ। बारिश के कारण मैच के आखिरी दिन खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके।

तीसरे दिन जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर मार्नस लाबुशेन (111 रन) को आउट किया जिससे श्रृंखला जीवंत रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड को राहत मिली थी। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 214 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 61 रन से पिछड़ रही थी। इसके बाद खेल नहीं हो सका। मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर नाबाद रहे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें