Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़During the LIVE interview Suryakumar Yadav caught a fan and then know what happened India vs New Zealand in HIndi

LIVE इंटरव्यू के बीच सूर्यकुमार यादव पकड़ लाए एक फैन को और फिर कुछ ऐसा हुआ- Video

भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों की जीत के बाद युजवेंद्र चहल बीसीसीआई टीवी पर सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू कर रहे थे और फिर इस इंटरव्यू के बीच में ही सूर्या ने एक फैन को मैदान पर पकड़ लिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 11:38 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आजकल हर एक इंडियन क्रिकेट फैन के मुंह पर चढ़ा हुआ है। सूर्या जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें लोग नया मिस्टर 360 डिग्री कहने लगे हैं। दरअसल क्रिकेट में मिस्टर 360 दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को कहा जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 51 गेंद पर नॉटआउट 111 रन बनाकर सूर्या मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई टीवी पर युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लेना शुरू किया। इस इंटरव्यू का अंत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। लाइव इंटरव्यू के बीच ही सूर्या स्टेडियम में मौजूद एक इंडियन क्रिकेट फैन को पकड़ लाए और उसे पांच सेकेंड दिया, खुद से सवाल करने के लिए।

फैन के हाथ में सूर्या के लिए एक पोस्टर भी था। सूर्या ने इस फैन से कहा, 'मेरे से आपको एक सवाल पूछना है और आपके पास बस पांच सेकेंड हैं। जल्दी से पूछ लो।' फैन ने सवाल किया, 'सर आपको मिस्टर 360 बुलाते हैं, तो आपके 360 शॉट्स और सक्सेस के पीछे किसका हाथ है?' सूर्या ने इसका ऐसा जवाब दिया, जो आपका दिल जीत लेगा।

सूर्या ने कहा, 'देखिए भइया, मिस्टर 360 तो पूरी दुनिया में एक ही है। जिनके साथ ये (युजवेंद्र चहल) खेले हुए हैं और मुझे कभी उनके खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैंने उनसे बात की है। वह एक ही है, आपका पता है वह कौन है। वह एबी डिविलियर्स हैं। मैं केवल ट्राइ करता हूं जैसा मैं खेल सकता हूं, वैसा खेलूं और मैं अगला सूर्यकुमार यादव बनना चाहता हूं। '

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल, आप भी देखिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें