20 साल के दुनिथ वेल्लालगे के सामने वर्ल्ड नंबर वन बाबर आजम, विराट और रोहित ने घुटने टेके, पूरी दुनिया कर रही गुणगान
श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने एशिया कप 2023 में समेत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले बल्लेबाजों के चटकाए हैं, इसमें बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुबमन गिल का नाम शामिल है।
श्रीलंका के स्टार स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने एशिया कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को घुटने के लिए मजबूर कर दिया है। दुनिथ का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए थे लेकिन भारत के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में उन्होंने अच्छा योगदान दिया था। अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम के हारने के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2022 फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि 12 सितंबर को हुए मुकाबले में एक समय दुनिथ वेल्लालगे ने भारत के स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको चौंका दिया था। 20 वर्षीय स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को आउट किया, जोकि भारत की बल्लेबाजी क्रम के मुख्य बल्लेबाज हैं।
स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी अपने प्रदर्शन को दोहराया है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान और वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम को स्टंपिंग करवाकर पवेलियन भेजा। जोकि टीम के लिए खतरा बन रहे थे। इस तरह श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
PAK vs SL : फखर जमां का टीम से बाहर होना तय, एशिया कप में फ्लॉप शो से करियर पर लगा ग्रहण
दुनिथ ने बाबर आजम को आउट किया, जोकि वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उन्होंने शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जोकि दूसरे नंबर पर हैं। दुनिथ ने कोहली को आउट किया, जोकि आठवें नंबर पर है। वहीं रोहित शर्मा नौवें नंबर पर मौजूद हैं। 20 वर्षीय स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने अपने 10 ओवर के कोटे में 40 रन दिए, एक ओवर मेडन फेंका और कुल 5 विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।