ड्रीम11 बना IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर, 222 करोड़ रुपये में मिले अधिकार
ऑनलाइन फैंटेसी स्पोट्र्स कंपनी ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन अधिकार 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हासिल कर लिए हैं। ड्रीम 11 को 18 अगस्त से 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए आईपीएल के टाइटल...
ऑनलाइन फैंटेसी स्पोट्र्स कंपनी ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन अधिकार 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हासिल कर लिए हैं। ड्रीम 11 को 18 अगस्त से 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार मिले हैं। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने यह पुष्टि की है। ड्रीम 11 ने बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए टाइटल प्रायोजक की होड़ में अग्रणी शैक्षिक कोचिंग समूह अनअकैडमी और बायजूस को पीछे छोड़ा। चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो के आईपीएल के टाइटल प्रायोजन से इस साल हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नए टाइटल प्रायोजक की तलाश थी।
बीसीसीआई ने गत 10 अगस्त को आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आईपीएल के 13वें सत्र को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
वीवीएस लक्ष्मण ने सुनाया किस्सा, टेस्ट में पहली सेंचुरी जड़ते ही धोनी ने कहा था- अब मैं संन्यास ले लूंगा
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के कारण बीसीसीआई और चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने 2020 में आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए अपना करार निलंबित करने का फैसला किया था। बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल टाइटल प्रायोजन के लिए इच्छुक पार्टियों का टर्नओवर पिछले ऑडिट अकाउंट के अनुसार 300 करोड़ रुपये से ऊपर होना चाहिए था और ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ये अधिकार हासिल किये। वीवो से बीसीसीआई को एक सत्र के लिए 440 करोड़ रुपये मिलते थे।
Dream11 wins IPL 2020 title sponsorship for Rs 222 crores: IPL Chairman Brijesh Patel
— ANI (@ANI) August 18, 2020
टाइटल प्रायोजन के लिए आवेदन देने की आखिरी तारिख 14 अगस्त को शाम पांच बजे तक थी। टाइटल प्रायोजन जीतने वाली कंपनी के पास यह अधिकार चार महीने 13 दिन तक रहेगा।बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आवेदन आमंत्रित करते समय यह स्पष्ट कर दिया था कि जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को टाइटल प्रायोजन के अधिकार दिए जाएं। ॉॉ
जय शाह ने कहा था कि टाइटल प्रायोजन का फैसला करते समय कई पहलुओं को देखा जाएगा। समझा जाता है कि पतंजलि और जियो कम्युनिकेशन्स के नाम भी टाइटल प्रायोजन की होड़ में उठे थे। वीवो ने 2017 में पांच साल (2018-2022) के लिए आईपीएल टाइटल प्रायोजन का करार 2199 करोड़ रुपये में जीता था । बीसीसीआई को एक सत्र में वीवो से 440 करोड़ रुपये मिलते हैं। लेकिन ड्रीम 11 की बोली से बीसीसीआई की कमाई में 49.5 फीसदी की गिरावट आई है।
ड्रीम 11 मुंबई स्थित कंपनी है और वह 2008 से क्रिकेट से जुड़ी हुई है जब इसने पहली चैंपियंस लीग टी-20 की टीम ओटागो वोल्टस को प्रायोजित किया था। यह आईसीसी के साथ आधिकारिक फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पार्टनर भी है और अब इसके साथ आईपीएल का नाम भी जुड़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।